ऋण चूक धोखाधड़ी मामला : एसबीआई के पूर्व चेयरमैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:09 IST2021-11-01T22:09:43+5:302021-11-01T22:09:43+5:30

Loan default fraud case: Former SBI chairman sent to 14-day judicial custody | ऋण चूक धोखाधड़ी मामला : एसबीआई के पूर्व चेयरमैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ऋण चूक धोखाधड़ी मामला : एसबीआई के पूर्व चेयरमैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जैसलमेर (राजस्थान), एक नवंबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को एक होटल की बिक्री से जुड़े कथित धोखाधड़ी के मामले में अदालत ने उन्हें सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

जैसलमेर के सदर एसएचओ करण सिंह ने कहा, ‘‘हमने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।’’

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि जैसलमेर में एक होटल परियोजना ‘गढ़ रजवाड़ा’ को 2007 में बैंक द्वारा वित्तपोषित किया गया था। यह परियोजना तीन साल से अधिक समय तक अधूरी रही और खाता 2010 में एक गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) करार दे दिया गया।

पुलिस ने कहा कि चौधरी के खिलाफ 2015 में ऋण निपटान मामले में प्रमुख होटल संपत्ति को कथित रूप से जब्त करने और धोखाधड़ी के माध्यम से एक संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (एआरसी) को बेचने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि चौधरी बाद में उस कंपनी के बोर्ड के निदेशक के रूप में शामिल हुए जिसने होटल खरीदा था।

एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि बिक्री करते समय सभी उचित प्रक्रिया का पालन किया गया। बैंक ने दावा किया कि ऐसा लगता है कि अदालत को घटनाओं के क्रम पर सही ढंग से जानकारी नहीं दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Loan default fraud case: Former SBI chairman sent to 14-day judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे