योगी आदित्यनाथ मंत्रिण्डल की लिस्ट आई सामने, मुख्यमंत्री के अलावा कुल 52 मंत्री होंगे, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बनेंगे डिप्टी सीएम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 25, 2022 16:03 IST2022-03-25T15:49:57+5:302022-03-25T16:03:25+5:30

योगी आदित्यनाथ की इस सरकार में केशव मौर्य और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम का पद मिलने वाला है। वहीं सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेनी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' सहित  कुल 52 विधासको को मंत्री बनाया जा रहा है। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री होंगे, वहीं 14राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री होंगे। 

List of Yogi Adityanath cabinet came out, besides the Chief Minister, there will be 52 ministers, Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak will become Deputy CM | योगी आदित्यनाथ मंत्रिण्डल की लिस्ट आई सामने, मुख्यमंत्री के अलावा कुल 52 मंत्री होंगे, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बनेंगे डिप्टी सीएम

योगी आदित्यनाथ मंत्रिण्डल की लिस्ट आई सामने, मुख्यमंत्री के अलावा कुल 52 मंत्री होंगे, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बनेंगे डिप्टी सीएम

Highlightsयोगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लेंगे योगी सरकार में केशव मौर्य और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम का पद मिलने वाला हैइसके अलावा 18 कैबिनेट मंत्री होंगे, वहीं 14राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री भी होंगे 

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार 5 साल के लिए उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शपथ समारोह में शिरकत करने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं। योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

आज शाम 4 बजे एक भव्य कार्यक्रम में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ पद एवं गोपनियता की शपथ लेने वाले हैं। इस मौके पर उनके साथ 25 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की इस सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम का पद मिलने वाला है।

वहीं सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेनी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' सहित  कुल 52 विधासको को मंत्री बनाया जा रहा है। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री होंगे, वहीं 14राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री होंगे। 

इससे साथ ही यह भी खबर है कि वाराणसी के शहर दक्षिणी से दोबारा विधायक चुने गये नीलकंठ तिवारी सहित पूर्व सरकार के करीब 20 मंत्रियों की छुट्‌टी हो गई है। बताया जा रहा है कि सीएम आवास से उन्हीं विधायकों को फोन किया गया जो आज के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेकर मंत्री बनने वाले हैं और उनमें से अधिकांश विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच भी गए हैं।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक केशव मौर्य, एके शर्मा, जितिन प्रसाद, स्वतंत्र देव, बलदेव सिंह ओलख, बेबी रानी मौर्य समेत 52 विधायक अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पहुंच चुके हैं।

Web Title: List of Yogi Adityanath cabinet came out, besides the Chief Minister, there will be 52 ministers, Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak will become Deputy CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे