नोएडा में खुली शराब की दुकानें, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे खरीदने

By भाषा | Updated: May 11, 2021 20:17 IST2021-05-11T20:17:04+5:302021-05-11T20:17:04+5:30

Liquor shops open in Noida, large number of people arrived to buy | नोएडा में खुली शराब की दुकानें, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे खरीदने

नोएडा में खुली शराब की दुकानें, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे खरीदने

नोएडा, 11 मई उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार से शराब की दुकानें खुल गईं। मदिरा की दुकानों के खुलते ही इनके बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई। शराब खरीदने की जल्दबाजी में लोग सामाजिक दूरी का पालन करना भी भूल गए।

कई स्थानों पर पुलिस ने शराब की दुकानों पर पहुंचकर लोगों से सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराया। लॉकडाउन के कारण करीब सप्ताह भर से शराब की दुकाने बंद थी ।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आज सुबह से शराब की दुकाने खुल गईं। जैसे ही शराब के शौकीनों को दुकानों के खुलने का पता चला तो दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लग गई।

आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर ने बताया कि जिले में 231 देसी, 131 बियर तथा 135 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं।

निर्देशों के तहत सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शराब की सभी दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों के पास बनी कैंटीन पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने बताया कि सभी दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा और सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए ही शराब की बिक्री की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liquor shops open in Noida, large number of people arrived to buy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे