शराब पेट्रोल-डीज़ल से भी सस्ती हो गई है: अशोक चव्हाण

By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:53 IST2021-07-15T19:53:21+5:302021-07-15T19:53:21+5:30

Liquor has become cheaper than petrol and diesel: Ashok Chavan | शराब पेट्रोल-डीज़ल से भी सस्ती हो गई है: अशोक चव्हाण

शराब पेट्रोल-डीज़ल से भी सस्ती हो गई है: अशोक चव्हाण

नांदेड़, (महाराष्ट्र), 15 जुलाई कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि मंहगाई की स्थिति ऐसी हो गयी है कि देश में शराब पेट्रोल-डीजल से सस्ती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ओल्ड मोंधा क्षेत्र से जिला कलेक्टर कार्यालय तक मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व किया।

कांग्रेस नेता ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “इससे पहले, हमारी सरकार के दौरान, जब ईंधन की कीमतें एक या दो रुपये बढ़ती थी, तो विपक्षी नेता आंदोलन शुरू कर देते थे। आज वे सत्ता में हैं और ईंधन की प्रति लीटर कीमतें 100 रुपये को पार कर गई हैं और एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तीन गुना हो गई हैं।”

उन्होंने कहा कि इससे हर वस्तु की कीमत बढ़ रही है और परिवहन लागत में इज़ाफा हो रहा है। चव्हाण ने कहा, “भाजपा के शासनकाल में शराब ईंधन से भी सस्ती हो गई है।”

मंत्री ने यह भी कहा कि मराठा, धनगर और ओबीसी समुदायों को आरक्षण देना केंद्र सरकार पर निर्भर है। चव्हाण ने आरोप लगाया, “चूंकि मामला केंद्र सरकार के पास है, इसलिए महाराष्ट्र में भाजपा नेता चुप हैं।” विरोध मार्च के दौरान एक साइकिल रिक्शा पलट गई, जिस पर महापौर अब्दुल सत्तार और उनके समर्थक खड़े थे, लेकिन इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liquor has become cheaper than petrol and diesel: Ashok Chavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे