नवरात्रि के दौरान दिल्ली के मंदिरों में दर्शन की सीमित सुविधाएं

By भाषा | Updated: April 12, 2021 20:59 IST2021-04-12T20:59:24+5:302021-04-12T20:59:24+5:30

Limited Darshan facilities in temples of Delhi during Navratri | नवरात्रि के दौरान दिल्ली के मंदिरों में दर्शन की सीमित सुविधाएं

नवरात्रि के दौरान दिल्ली के मंदिरों में दर्शन की सीमित सुविधाएं

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली के कुछ प्रमुख मंदिरों ने श्रद्धालुओं के लिए सीमित दर्शन सुविधाएं प्रदान करने और ई-पास जारी करने का फैसला किया है तो तथा कुछ मंदिर मंगलवार से शुरू हो रहे नौ दिन के पर्व में भक्तों के लिए बंद रहेंगे।

दिल्ली में छतरपुर, कालकाजी और झंडेवालान समेत कुछ देवी मंदिरों में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं।

हालांकि इस वर्ष मंदिरों ने या तो सीमित तरीके से दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने का या कुछ मंदिर प्रबंधनों ने नौ दिन तक बंद रखने का फैसला किया है।

सरकार ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को देखते हुए पिछले सप्ताह सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी।

इसी क्रम में कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर की वेबसाइट से ई-पास डाउनलोड करना होगा।

मंदिर के एक प्रवक्ता ने कहा कि इससे मंदिर प्रबंधन को भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि श्रद्धालुओं से मंदिर में आने से पहले कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया गया है और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नहीं आने की सलाह दी जा रही है।

झंडेवालान मंदिर इस नवरात्रि में बंद रहेगा।

मंदिर के महासचिव कुलभूषण आहूजा ने कहा कि भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन सोशल मीडिया पर समस्त पूजा-अर्चना विधियों का प्रसारण करेगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर में सुबह और शाम पूजा की जाएगी और यूट्यूब पेज पर इसका प्रसारण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Limited Darshan facilities in temples of Delhi during Navratri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे