वीडियो: गुरुग्राम में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 4 लोगों पर गिरी बिजली, बेहोश होकर जमीन पर गिरे लोग
By अनुराग आनंद | Updated: March 13, 2021 11:14 IST2021-03-13T11:09:38+5:302021-03-13T11:14:31+5:30
गुरुग्राम में बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों पर बिजली गिरने का वीडियो सामने है।

गुरुग्राम में लाइटनिंग की घटना (फोटो साभार सोशल मीडिया)
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे चार लोग खड़े होते हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, इसी दौरान पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर बिजली गिरती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली गिरने के बाद झुलस कर चारों लोग जमीन पर गिरते दिख रहे हैं।
चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है। इनमें से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को मौसम को मिजाज थोड़ा बदला-बदला दिखाई दिया। इस समय एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश की खबर भी आई।
#Watch| Deadly Lightning Strike In Gurugram Caught On Camera #Gurgaon#Gurugram#Haryana#Trending#Lightningstrikespic.twitter.com/ffj2Pma5cw
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) March 13, 2021
गुरुग्राम में बिजली गिरने के इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है-
इसी दौरान गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई, जिसके बाद यहां बिजली गिरने का एक मामला सामने आया। दरअसल, एक पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों के ऊपर बिजली गिरने से वे घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना में घायल होने वाले चारों लोगों की पहचान हो गई है-
इस घटना में घायल लोगों की पहचान अलीगंज के रहने वाले शिवदत्त, लाली, राम प्रसाद सुंदर और उनके सुपरवाइजर अनिल के रूप में की गई है। इनमें से एक लोहारगढ़ के रहने वाले हैं। बता दें कि पिछले साल जून माह में बिजली गिरने से उत्तर भारत में 100 से अधिक लोगों की जानें गई थीं। बिहार में इनमें से 82 की मृत्यु हुई थी और उत्तर प्रदेश में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई थी।