उप्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश
By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:41 IST2021-07-04T20:41:12+5:302021-07-04T20:41:12+5:30

उप्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश
लखनऊ, चार जुलाई उत्तर प्रदश में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े, जबकि बहराइच, सोनभद्र, ललितपुर, शाहजहांपुर, गाजीपुर और महराजगंज में बरसात हुई ।
फतेहगढ़ वेधशाला में राज्य का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
विभाग ने छह जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।