राजस्थान में कई जगह पर हल्की से भारी बारिश

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:11 IST2021-06-25T22:11:23+5:302021-06-25T22:11:23+5:30

Light to heavy rain at many places in Rajasthan | राजस्थान में कई जगह पर हल्की से भारी बारिश

राजस्थान में कई जगह पर हल्की से भारी बारिश

जयपुर, 25 जून मानसून की गति धीमी पड़ने के बीच राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्के से मध्यम तो एक दो जगह भारी बारिश दर्ज की गई। हालांकि राज्य के कई हिस्से तेज गर्मी की चपेट में हैं जहां सबसे अधिक तापमान फलौदी में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम व भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 103 मिमी दर्ज की गई।

इसके अनुसार आगामी चौबीस घंटे में अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धोलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि 29 जून के बाद राज्य में बारिश की गतिविधियां धीमी रहेगी।

मौसम केंद्र के अनुसार इस महीने शुक्रवार तक राज्य में कुल मिलाकर बारिश औसत सामान्य बारिश की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक रही है। इस दौरान 32.5 मिमी. सामान्य बारिश की तुलना में 42.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

इसके अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अब भी राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर जिले से गुजर रही है। हालांकि परिस्थिति अनुकूल नहीं होने के कारण इसके आगामी 10 दिनों तक आगे बढ़ने की संभावना कम ही है।

वहीं शुक्रवार को अधिक तापमान की बात की जाए तो फलौदी में 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गंगानगर में 42.4 डिग्री, चुरू में 41.8 डिग्री, बीकानेर में 41.3 डिग्री, जैसलमेर में 40.5 डिग्री व बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light to heavy rain at many places in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे