पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश हुई

By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:49 IST2020-12-12T19:49:04+5:302020-12-12T19:49:04+5:30

Light rain in Punjab, Haryana | पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश हुई

पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश हुई

चंडीगढ़, 12 दिसंबर पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों के कई इलाकों में रात में बारिश हुई।

विभाग ने कहा कि पंजाब में, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 11.4, 11.6 और 13 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से सात डिग्री तक अधिक है।

विभाग ने बताया कि अमृतसर में 11.9 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद लुधियाना में 2.4 मिमी, पटियाला में 9.9 मिमी, पठानकोट में 15.2 मिमी, गुरदासपुर में 9.7 मिमी और बठिंडा में 1.2 मिमी बारिश हुई। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हरियाणा में, अंबाला और करनाल में क्रमशः 10.8 मिमी और 2.4 मिमी बारिश हुई और न्यूनतम तापमान क्रमश: 13.4 और 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जहां करनाल में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं नारनौल का न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light rain in Punjab, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे