नाबालिग लडकी को बेचने के चार दोषियों को आजीवन कारावास
By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:50 IST2021-07-13T20:50:17+5:302021-07-13T20:50:17+5:30

नाबालिग लडकी को बेचने के चार दोषियों को आजीवन कारावास
पिथौरागढ, 13 जुलाई उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को चार व्यक्तियों को एक नाबालिग लडकी को बीस हजार रुपये में बेचने का दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई ।
लोक अभियोजक प्रेम भंडारी ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र शर्मा ने नाबालिग लड़की की मां और एक अन्य रिश्तेदार सहित चार व्यक्तियों को उसे वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश के एक आदमी को 20 हजार रुपये में बेचने के लिए सजा सुनाई ।
मामले में दोषी करार दिए गए दो अन्य व्यक्ति उसे खरीदने वाले आदमी के साथी हैं जिन्होंने इस सौदे में भूमिका निभाई ।
सभी दोषियों पर पच्चीस—पच्चीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है ।
धारचूला की नाबालिग बालिका को बरेली के अकरम को बेचा गया था । हांलांकि, अकरम की अब मृत्यु हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।