उप राज्यपाल ने गुर्जर-बकरवाल खानाबदोश समुदाय के सहज मौसमी प्रवास का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:59 IST2021-04-01T19:59:02+5:302021-04-01T19:59:02+5:30

Lieutenant Governor assured smooth seasonal migration of the Gujjar-Bakarwal nomadic community | उप राज्यपाल ने गुर्जर-बकरवाल खानाबदोश समुदाय के सहज मौसमी प्रवास का आश्वासन दिया

उप राज्यपाल ने गुर्जर-बकरवाल खानाबदोश समुदाय के सहज मौसमी प्रवास का आश्वासन दिया

जम्मू, एक अप्रैल जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को गुर्जर-बकरवाल खानाबदोश समुदाय के सहज मौसमी प्रवास का आश्वासन दिया और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उप राज्यपाल ने यहां राजभवन में गुर्जर-बकरवाल समुदाय के 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान यह आश्वासन दिया। साथ ही उनके मुद्दों एवं शिकायतों के त्वरित समाधान की बात कही।

सिन्हा ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि उपायुक्तों और पुलिस विभाग को खानाबदोश समुदाय को अपने पशुधन के साथ सहज मौसमी प्रवास सुनिश्चित करने के बाबत सख्त निर्देश दिए जाएंगे।

उपराज्यपाल को अवगत कराया गया कि मौसमी प्रवास के दौरान खानाबदोश समुदाय को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lieutenant Governor assured smooth seasonal migration of the Gujjar-Bakarwal nomadic community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे