नयी दिल्ली, एक नवंबर लेफ्टिनेंट जनरल नव के. खंडूरी ने भारतीय थल सेना की पश्चिमी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग’ (जीओसी) का सोमवार को प्रभार संभाल लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
पश्चिमी कमान का मुख्यालय हरियाणा के चंडीमंदिर में है।
अंबाला स्थित खड़ग कोर, योल स्थित राइजिंग स्टार कोर और जालंधर स्थित वज्र कोर पश्चिमी कमान के तहत आते हैं।
सेना ने ट्विटर पर कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल नव के. खंडूरी ने एक नवंबर 2021 को पश्चिमी कमान का नेतृत्व संभाल लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।