लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाला

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:18 IST2021-04-01T16:18:11+5:302021-04-01T16:18:11+5:30

Lieutenant General Manjinder Singh took over as Chief of Staff of Western Command | लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाला

जम्मू, एक अप्रैल लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाला।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि कमान के मुख्यालय पहुंचने पर सिंह ने ‘वीर स्मृति’ युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने बताया कि इस कमान के तहत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कुछ हिस्से आते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सैनिक स्कूल कपूरथला, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के भूतपूर्व छात्र हैं। वह 20 दिसंबर 1986 को 19 मद्रास रेजीमेंट में शामिल हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि 34 साल के शानदार करियर में सिंह ने संवेदनशील सेक्टरों और ऊंचे इलाकों में सैन्य अभियानों में सेवाएं दी।

उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी बटालियन की कमान संभाली।

प्रवक्ता ने बताया कि अपनी सेवा के दौरान सिंह भारतीय सेना अकादमी और भूटान में भारतीय सेना प्रशिक्षण टीम के प्रशिक्षक भी रहे।

उन्होंने बताया कि उनके शानदार नेतृत्व और देश के प्रति समर्पण के लिए सिंह को 2015 में युद्ध सेवा पदक और 2019 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lieutenant General Manjinder Singh took over as Chief of Staff of Western Command

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे