लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह आईएमए के नए कमांडेंट
By भाषा | Updated: November 13, 2020 16:40 IST2020-11-13T16:40:39+5:302020-11-13T16:40:39+5:30

लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह आईएमए के नए कमांडेंट
देहरादून, 13 नवंबर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के समादेशक (कमांडेंट) का पदभार ग्रहण कर लिया ।
अकादमी द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पदभार ग्रहण करने के बाद लेफ्टि.जनरल सिंह ने युद्ध स्मारक पर देश के लिए प्राणों को कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
विज्ञप्ति के मुताबिक, लेफ्टि. जनरल सिंह ने अकादमी की कमान मेजर जनरल जेएस मंगत से ग्रहण की जो 30 सितंबर 2020 को लेफ्टि. जनरल जयवीर सिंह नेगी के सेवानिवृत्त होने के बाद से कार्यकारी के तौर पर यह दायित्व संभाल रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।