उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कल सीएम केजरीवाल को अपने मंत्रियों और 10 विधायकों के साथ राज निवास में बुलाया

By रुस्तम राणा | Published: January 26, 2023 05:50 PM2023-01-26T17:50:14+5:302023-01-26T18:05:30+5:30

एलजी हाउस के अधिकारियों के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल शाम 4 बजे राज निवास में अपने कैबिनेट मंत्रियों और किसी भी 10 विधायकों के साथ आने और उन्हें देखने के लिए कहा है। 

LG VK Saxena has asked Delhi CM Arvind Kejriwal to come and see him with his cabinet ministers and any 10 MLAs tomorrow at 4 pm at Raj Niwas | उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कल सीएम केजरीवाल को अपने मंत्रियों और 10 विधायकों के साथ राज निवास में बुलाया

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कल सीएम केजरीवाल को अपने मंत्रियों और 10 विधायकों के साथ राज निवास में बुलाया

Google NewsNext
Highlightsशिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच तकरार जारीइससे पहले केजरीवाल और आप विधायकों ने राज्यपाल से मिलने के लिए 16 जनवरी को विधानसभा से राज निवास मार्च किया थाउस समय टीचरों के प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को लेकर गए थे केजरीवाल और आप विधायक

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार की शाम 4 बजे राज निवास में बुलाया है। एलजी द्वारा दिल्ली सीएम को अपने साथ कैबिनेट मंत्रियों और किसी भी 10 विधायकों को साथ लाने के लिए कहा है।

गुरुवार को एलजी हाउस के अधिकारियों के मुताबिक, एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल शाम 4 बजे राज निवास में अपने कैबिनेट मंत्रियों और किसी भी 10 विधायकों के साथ आने और उन्हें देखने के लिए कहा है। 

गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच काफी समय से तनातनी का दौर जारी है। ताजा तनातनी के बीच सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर सरकार के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। 

दिल्ली सरकार द्वारा अपने शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच तकरार जारी है। केजरीवाल और उनकी पार्टी के विधायकों ने शिक्षकों के प्रशिक्षण के प्रस्ताव को लेकर सक्सेना से मिलने के लिए 16 जनवरी को विधानसभा से राज निवास मार्च किया था। 

मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद लौट गये थे। उन्होंने दावा किया था कि उपराज्यपाल ने उनसे, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया। हालांकि, सक्सेना ने कुछ दिनों बाद केजरीवाल को लिखे पत्र में इस आरोप को खारिज कर दिया था। 

वहीं, केजरीवाल ने उपराज्यपाल के पत्र का जवाब देते हुए दोनों पक्षों के बीच बैठक के लिए एक नये प्रस्ताव का सुझाव दिया था। बाद में आप नेताओं ने दावा किया था कि सक्सेना ने मुख्यमंत्री और आप विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया। 

Web Title: LG VK Saxena has asked Delhi CM Arvind Kejriwal to come and see him with his cabinet ministers and any 10 MLAs tomorrow at 4 pm at Raj Niwas

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे