मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के दो हजार से कम नए मामले

By भाषा | Updated: May 11, 2021 20:58 IST2021-05-11T20:58:29+5:302021-05-11T20:58:29+5:30

Less than two thousand new cases of Kovid-19 in Mumbai for the second consecutive day | मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के दो हजार से कम नए मामले

मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के दो हजार से कम नए मामले

मुंबई 11 मई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के नए मामलों में कमी जारी है और मंगलवार को इसके संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 51 मरीजों की मौत हो गयी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,79,986 हो गयी, वहीं इस महामारी से अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,942 हो गयी।

मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही है। इससे पहले चार अप्रैल को रिकार्ड 11,163 मामले सामने आए थे।

इससे पहले सोमवार को संक्रमण के 1,794 नए मामले सामने आए थे जबकि 74 मरीजों की मौत हुई थी।

मुंबई में इस दौरान कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके 6,082 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी। पिछले 24 घंटे के दौरान 28,258 नमूनों की कोरोना जांच की गयी। अब तक कुल 57,61,689 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

मुंबई में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 92 प्रतिशत हो गयी है। निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 81 बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than two thousand new cases of Kovid-19 in Mumbai for the second consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे