आधे राजस्थान में अब तक सामान्य से कम बारिश

By भाषा | Updated: July 27, 2021 15:08 IST2021-07-27T15:08:50+5:302021-07-27T15:08:50+5:30

Less than normal rain in half of Rajasthan so far | आधे राजस्थान में अब तक सामान्य से कम बारिश

आधे राजस्थान में अब तक सामान्य से कम बारिश

जयपुर, 27 जुलाई राजस्थान में मानसून आए लगभग एक पखवाड़ा हो चुका है, लेकिन अब तक आधे से भी अधिक राजस्थान में बारिश सामान्य से कम हुई है। हालांकि मानसून अभी सक्रिय है और आगामी चौबीस घंटे में राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक मानसून में बारिश सामान्य से 26 प्रतिशत कम हुई है। राज्य के कुल 33 में 19 जिले में अब तक सामान्य से कम (-20 प्रतिशत से -59 प्रतिशत) बारिश हुई है। इसके अनुसार एक जून से 26 जुलाई के बीच सिर्फ 11 जिलों में सामान्य (+19 प्रतिशत से -19 प्रतिशत) बारिश हुई है। इस अवधि के दौरान पूरे राज्य में समग्र रूप से 160.98 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य वर्षा 218.28 मिमी से 26.2 प्रतिशत कम है।

इस दौरान राज्य के सात संभागों में से बीकानेर और उदयपुर संभाग में सामान्य बारिश हुई है, जबकि जोधपुर, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभागों में सामान्य से कम बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में अब तक की सर्वाधिक 139.33 मिमी बारिश हुई है, जबकि यहां सामान्य तौर पर 74.60 मिमी बारिश होती है। जैसलमेर में अब तक की बारिश सामान्य से 86.8 प्रतिशत अधिक रही है, जो असामान्य वर्षा की श्रेणी में आती है।

इस दौरान जिन 11 जिलों में सामान्य बारिश हुई है उनमें अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, चित्तोगढ़, चुरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, पाली, राजसमंद और सवाईमाधोपुर हैं। वहीं, 19 जिलों अजमेर, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, जयपुर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सीकर, सिरोही और उदयपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य के पूर्वी हिस्सों में और पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बारां, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, भरतपुर, अलवर, करौली और जयपुर के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें बारां के छबड़ा में कल से मंगलवार सुबह तक अधिकतम 22 सेंटीमीटर बारिश हुई। अटरु (बारां) में 12 सेमी जबकि गंगाधर (झालावाड़) और सांगोद (कोटा) में 11 सेमी बारिश हुई। कई अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।

दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय है और अलवर, करौली तथा सवाईमाधोपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून 13 जुलाई को अपने सामान्य समय से पांच दिन की देरी से समूचे राजस्थान में पहुंचा था। वहीं, राज्य के कुल 727 बांधों में से केवल 13 ही पूरी तरह से भरे हुए हैं, 228 आंशिक रूप से भरे हुए हैं और 464 खाली हैं। 22 बांधों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than normal rain in half of Rajasthan so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे