भारत में कोविड-19 के 20 हजार से कम नये मामले, 99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त

By भाषा | Updated: January 2, 2021 12:01 IST2021-01-02T12:01:51+5:302021-01-02T12:01:51+5:30

Less than 20 thousand new cases of Kovid-19 in India, over 99 lakh people infection-free | भारत में कोविड-19 के 20 हजार से कम नये मामले, 99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त

भारत में कोविड-19 के 20 हजार से कम नये मामले, 99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त

नयी दिल्ली, दो जनवरी देश में शनिवार को कोविड-19 के 20,000 से कम नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,05,788 हो गए। वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में संक्रमण के 19,079 नए मामले सामने आए, वहीं 224 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गई।

देश में संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 99,06,387 हो गई है, जिससे संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.12 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

आंकड़े के अनुसार देश में लगातार 12वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम रही। देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या वर्तमान में 2,50,183 है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में एक जनवरी तक कुल 17,39,41,658 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,29,964 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

संक्रमण से जान गंवाने वाले 224 व्यक्तियों में से महाराष्ट्र में 59, पश्चिम बंगाल में 26, केरल में 23 और 21 लोगों की मौत दिल्ली में हुई।

देश में अब तक संक्रमण से हुई 1,49,218 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 49,580 इसके बाद तमिलनाडु में 12,135, कर्नाटक में 12,096, दिल्ली में 10,557, पश्चिम बंगाल में 9,738, उत्तर प्रदेश में 8,379, आंध्र प्रदेश में 7,108 और पंजाब में 5,349 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल मौतों में से 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than 20 thousand new cases of Kovid-19 in India, over 99 lakh people infection-free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे