कैमरे में दिखा तेंदुआ, दिल्ली के असोला भट्टी अभयारण्य के पास रहने वालों को परामर्श जारी किया गया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:48 IST2021-09-09T19:48:56+5:302021-09-09T19:48:56+5:30

Leopard caught on camera, advisory issued to residents near Delhi's Asola Bhatti Sanctuary | कैमरे में दिखा तेंदुआ, दिल्ली के असोला भट्टी अभयारण्य के पास रहने वालों को परामर्श जारी किया गया

कैमरे में दिखा तेंदुआ, दिल्ली के असोला भट्टी अभयारण्य के पास रहने वालों को परामर्श जारी किया गया

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली वन विभाग ने उप वन संरक्षक कार्यालय के पास लगे कैमरे में तेंदुआ देखे जाने के बाद असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य के नजदीक स्थित गांवों में बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को तेंदुए की उपस्थिति के बारे में आगाह करने के लिए विभाग ने संगम विहार, देवली और संजय कॉलोनी भाटी माइंस में पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा, “हाल में दक्षिण डिवीजन के उप वन संरक्षक कार्यालय से केवल 250 मीटर दूर लगे कैमरे में तेंदुआ देखा गया है। कल शाम हम तस्वीरें देख रहे थे तब हमें इसका पता चला।”

अधिकारी ने कहा, “हम गांवों में लोगों को बता रहे हैं और लोगों से रात में अकेले बाहर नहीं निकलने को कह रहे हैं। माता पिता से अपने बच्चों पर नजर रखने को कहा गया है।”

पिछले महीने भी महरौली में एक तेंदुए की उपस्थिति के बारे में स्थानीय निवासियों ने विभाग को बताया था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कम से कम तीन तेंदुओं का एक परिवार पिछले एक साल से अभयारण्य में रह रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard caught on camera, advisory issued to residents near Delhi's Asola Bhatti Sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे