रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित

By भाषा | Updated: April 11, 2021 13:46 IST2021-04-11T13:46:36+5:302021-04-11T13:46:36+5:30

Lekhpal suspended for taking bribe | रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित

रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित

बलिया (उप्र), 11 अप्रैल बलिया जिला प्रशासन ने कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

उप जिलाधिकारी (सदर) राजेश यादव ने रविवार को बताया कि बलिया तहसील के गोविंदपुर खास ग्राम के एक व्यक्ति ने गत नौ अप्रैल को शिकायती पत्र के साथ एक वीडियो उन्हें दिया , जिसमें गोविंदपुर खास का लेखपाल दिवाकर वर्मा व्यक्ति से कथित तौर पर उसका काम करने के एवज में सात सौ रुपये की मांग करता और रुपये लेते दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच नायब तहसीलदार से कराई गई और जांच में प्रथम दृष्टया रिश्वत लेने की पुष्टि हुई है ।

यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी लेखपाल को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सदर तहसीलदार को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lekhpal suspended for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे