उप्र में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:08 IST2021-07-27T17:08:14+5:302021-07-27T17:08:14+5:30

Lekhpal arrested for taking bribe in UP | उप्र में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

उप्र में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

बलिया (उप्र) 27 जुलाई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र से भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मंगलवार को एक लेखपाल को पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण संगठन, वाराणसी की टीम ने मंगलवार को सुखपुरा थाना क्षेत्र से लेखपाल पूरन सिंह को पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि नरही थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के अजेश कुमार राय ने शिकायत की थी कि लेखपाल सिंह स्वामित्व योजना के अंतर्गत मालिकाना हक के लिये पक्ष में कार्रवाई करने के लिए पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है ।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने लेखपाल के पास से पन्द्रह हजार रुपये बरामद किया है ।

सुखपुरा थाना के प्रभारी गगन राज सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है तथा बताया कि लेखपाल के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lekhpal arrested for taking bribe in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे