महान कार्नेटिक संगीतकार पी बी पोनम्मल की 96 वर्ष की आयु में निधन

By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:42 IST2021-06-22T18:42:09+5:302021-06-22T18:42:09+5:30

Legendary carnatic musician PB Ponnammal dies at 96 | महान कार्नेटिक संगीतकार पी बी पोनम्मल की 96 वर्ष की आयु में निधन

महान कार्नेटिक संगीतकार पी बी पोनम्मल की 96 वर्ष की आयु में निधन

तिरूवनंतपुरम, 22 जून महान कार्नेटिक संगीतकार एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता तथा अविश्वसनीय संगीत समारोहों के माध्यम से पिछले आठ दशकों से शास्त्रीय संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाली पारास्सला बी पोनम्मल का वलियासाला स्थित उनके आवास पर मंगलवार को निधन हो गया । परिवार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह 96 साल की थी और पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थी ।

कार्नेटिक संगीत में निपुण, पोनम्मल एक ऐसी संगीतकार थीं, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत में लैंगिक रूढ़ियों को तोड़ा था और 1940 के दशक के दौरान यहां के ऐतिहासिक स्वाति थिरुनल कॉलेज ऑफ म्यूजिक में दाखिला लेने वाली पहली छात्रा बनीं।

यहां के कोट्टनहिल बालिका विद्यालय में संगीत शिक्षक के तौर पर करियर शुरू करने से पहले उन्होंने वहां से गाना भूषणम एवं गाना प्रवीण का पाठ्यक्रम पहले रैंक के साथ पूरा किया था।

पोनम्मल ने स्वाति थिरुनल कॉलेज की पहली महिला संकाय और प्रसिद्ध आरएलवी कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स, त्रिपुनिथुरा की पहली महिला प्राचार्य बनकर इतिहास रचा ।

आठ दशक की लंबी संगीत यात्रा के दौरान सैकड़ों संगीत कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा, उन्होंने कुछ उत्कृष्ट संगीतकारों को अपना शिष्य बनाकर उन्हें संगीतकार के रूप में ढाला।

पोनम्मल को 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया और इसके अलावा उन्होंने कई अन्य पुरस्कार जीते ।

महान संगीतकार के परिवार में दो बेटे डी महादेवन एवं डी सुब्रमनियन हैं । उनके पति देवनायकम अय्यर, एक बेटे और एक बेटी की मौत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Legendary carnatic musician PB Ponnammal dies at 96

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे