वाम दलों ने बिहार में मतगणना के आखिरी चरणों में अनियिमतता का अरोप लगाया
By भाषा | Updated: November 11, 2020 19:01 IST2020-11-11T19:01:05+5:302020-11-11T19:01:05+5:30

वाम दलों ने बिहार में मतगणना के आखिरी चरणों में अनियिमतता का अरोप लगाया
नयी दिल्ली, 11 नवंबर वामपंथी दलों ने बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम दौर में ‘अनियमितताएं’ की गईं।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग के समक्ष उनकी तरफ से यह मुद्दा उठाया जाएगा।
माकपा, भाकपा और भाकपा (माले) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 16 सीटें हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।
इन पार्टियों ने एक बयान जारी कर बिहार के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की जीविका एवं रोजगार के मुद्दों पर युवाओं एवं आम जनता की प्रतिक्रिया दिल को छूने वाली रही।’’
वाम दलों ने आरोप लगाया कि मतगणना के अंतिम दौर में ‘अनियमितताएं’ की गईं।
उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर जल्द ही निर्वाचन आयोग का रुख करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।