वामपंथी सांसदों ने लक्षद्वीप के प्रशासक को वापस बुलाने की मांग करते हुए किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:10 IST2021-06-02T21:10:50+5:302021-06-02T21:10:50+5:30

Left MPs protest demanding recall of Lakshadweep administrator | वामपंथी सांसदों ने लक्षद्वीप के प्रशासक को वापस बुलाने की मांग करते हुए किया प्रदर्शन

वामपंथी सांसदों ने लक्षद्वीप के प्रशासक को वापस बुलाने की मांग करते हुए किया प्रदर्शन

तिरुवनंतपुरम, दो जून केरल के वामपंथी सांसदों ने बुधवार को यहां राजभवन के बाहर केंद्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को वापस बुलाने की मांग की।

राज्यसभा सदस्यों --सीटू महासचिव इलामरम करीम, जॉन ब्रिट्टास, वी शिवदासन, विनय विश्वम एवं एम वी श्रेयाम्स कुमार तथा लोकसभा सदस्यों -- थॉमस चाझिकडान एवं ए एम आरिफ ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

सांसदों ने प्रदर्शन के दौरान लक्षद्वीप बचाओ का नारा लगाया और प्रशासक को हटाने की मांग की।

लक्षद्वीप के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सोमवार को केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था एवं पटेल को वापस बुलाने तथा द्वीप के लोगों की जिंदगी एवं आजीविका को बचाने के लिए केंद्र से तत्काल दखल देने का अनुरोध किया था।

इस बीच, करीम ने एक बार फिर कावारत्ती के अतिरिक्त जिलाधिकारी से अन्य सांसदों के साथ इस द्वीप पर जाने की अनुमति देने की मांग की।

करीम ने उन्हें लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं सूचित करना चाहूंगा कि हम घूमने-फिरने के मकसद से पर्यटक की तरह लक्षद्वीप नहीं आ रहे हैं। हम संसद के निर्वाचित सदस्य हैं और हम उस अधिकारिक हैसियत से लक्षद्वीप के हाल के घटनाक्रम के सिलसिले में स्थानीय निकायों के अधिकारियों एवं अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों से चर्चा करने के लिए अपने देश के इस अभिन्न हिस्से का दौरा करना चाहते हैं। ’’

तीस मई को अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सांसदों को अनुमति देने से मना कर दिया था और उनसे अपनी यात्रा स्थगित करने को कहा था।

अरब सागर में स्थित लक्षद्वीप में लोग पिछले कुछ दिनों से पटेल के हाल के कुछ कदमों एवं प्रशासनिक सुधारों का विरोध कर रहे हैं।

केरल विधानसभा ने पटेल को वापस बुलाने की मांग करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था और वह इस द्वीप के साथ एकजुटता दिखाने वाला देश में पहला राज्य बन गया है। लक्षद्वीप में गोमांस और शराब पर विनियमन से विवाद पैदा हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Left MPs protest demanding recall of Lakshadweep administrator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे