ली फार्मा कंपनी ने 2-डीजी के उत्पादन के साथ किया आईआईसीटी के साथ करार

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:40 IST2021-06-09T19:40:10+5:302021-06-09T19:40:10+5:30

Lee Pharma ties up with IICT for production of 2-DG | ली फार्मा कंपनी ने 2-डीजी के उत्पादन के साथ किया आईआईसीटी के साथ करार

ली फार्मा कंपनी ने 2-डीजी के उत्पादन के साथ किया आईआईसीटी के साथ करार

नयी दिल्ली, नौ जून हैदराबाद की दवा कंपनी ली फार्मा ने कोविड मरीजों के उपचार में उपयोग आने वाली दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के उत्पादन एवं विपणन के लिए सीएसआईआर की घटक प्रयोगशाला भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) के साथ करार किया है।

बुधवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि समेकित दवा कंपनी ली फार्मा ने टू-डीजी के विनिर्माण के लिए गैर-विशिष्ट लाईसेंसिग करार किया है। डीआरडीओ और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मिलकर हाल ही में यह दवा विकसित की है।

इस दवा को कोविड-19 के मरीजों के लिए उपयोग करने की मंजूरी मिल गयी है। ऐसा पाया गया कि इस दवा से मरीज शीघ्र स्वस्थ होता है और उसकी ऑक्सीजन निर्भरता भी घट जाती है । डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने पाउच के रूप में यह दवा पेश की है।

ली फार्मा ने बताया कि वह मंजूरी के लिए दवा नियायक के पास आवेदन देगा। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने एक बयान में बताया कि ली फार्मा आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तम के सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) दुव्वादा अपने संयंत्र में 2-डीजी दवा का उत्पादन करेगी और उसका विपणन करेगी।

सीएसआईआर-आईआईसीटी के निदेशक श्रीवारी चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘ 2-डीजी के विकास में सीएसआईआर की भूमिका है क्योंकि सीएसआईआर -सीसीएमबी ने सार्स-कोव-2 वायरस कल्चर पर इस दवा का परीक्षण किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सीएसआईआर कोविड-19 के उपचार के लिए दवाओं के विकास में लगा रहा और उसने इस पुनर्रोद्दश्य दवा के कई क्लीनिकल परीक्षण किये। इसके अलावा, ली फार्मा के साथ यह करार कोविड -19 के उपचार के लिए सस्ते चिकित्सकीय विकल्पों में वृद्धि की दिशा में एक कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lee Pharma ties up with IICT for production of 2-DG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे