विजयन ने मुस्लिम लीग से कहा : अपनी मां-बहन का सम्मान करना सीखिए
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:54 IST2021-12-12T21:54:42+5:302021-12-12T21:54:42+5:30

विजयन ने मुस्लिम लीग से कहा : अपनी मां-बहन का सम्मान करना सीखिए
कन्नूर (केरल), 12 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की कड़ी आलोचना की जिसने हाल में एक रैली के दौरान उनकी सरकार के वक्फ बोर्ड नीति के विरोध में उनके परिवार को निशाना बनाया था। उन्होंने पार्टी के नेतृत्व से कहा कि किसी की भी मां-बहन का सम्मान करना सीखें।
रैली में कथित तौर पर ‘‘असभ्य’’ नारे और टिप्पणियों के लिए मुस्लिम लीग पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कार सीखने की शुरुआत परिवार से होती है। मुस्लिम लीग की रैली में लगाए गए नारों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए मुख्यमंत्री ने जानना चाहा कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के मुद्दे में उनके दिवंगत पिता को क्यों घसीटा। रैली के दौरान कहा गया था कि विजयन के दिवंगत पिता मुंदायिल कोरान ताड़ी निकालते थे और केरल उन्हें दहेज में नहीं मिला है।
विजयन ने कहा, ‘‘मैं नहीं समझ पाया कि आपने वक्फ बोर्ड के मुद्दे में मेरे गरीब पिता को क्यों घसीटा, जिनका निधन तब हो गया था जब मैं उच्च विद्यालय में पढ़ता था। उन्होंने आपका क्या बिगाड़ा? क्या ताड़ी निकालना उनके लिए गलत था? मैंने हमेशा कहा है कि मुझे गर्व है कि मैं ताड़ी निकालने वाले का बेटा हूं।’’
वह यहां कन्नूर जिला सम्मेलन के तहत आयोजित माकपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने मुस्लिम लीग के एक नेता द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री पी. ए. मुहम्मद रियास की विजयन की बेटी वीणा से शादी पर की गई अभद्र टिप्पणी की भी आलोचना की।
विजयन ने कहा, ‘‘आपको जानना चाहिए कि कैसे अपनी मां-बहन का सम्मान किया जाता है। संस्कार की शुरुआत परिवार से होनी चाहिए।’’
कोझिकोड में बृहस्पतिवार को मुस्लिम लीग द्वारा आयोजित रैली में पार्टी के राज्य सचिव अब्दुरहमान कल्लायी ने लीग के कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे खुलकर कहें कि रियास की पिछले वर्ष वीणा से शादी ‘‘अवैध’’ है। बाद में उन्होंने बिना शर्त माफी मांग ली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।