रोहिणी अदालत में गोलीबारी के बाद वकीलों ने कामकाज नहीं किया

By भाषा | Updated: September 25, 2021 17:25 IST2021-09-25T17:25:36+5:302021-09-25T17:25:36+5:30

Lawyers did not work after firing in Rohini court | रोहिणी अदालत में गोलीबारी के बाद वकीलों ने कामकाज नहीं किया

रोहिणी अदालत में गोलीबारी के बाद वकीलों ने कामकाज नहीं किया

नयी दिल्ली, 25 सितंबर दिल्ली के रोहिणी में अदालत के भीतर हुई गोलीबारी की घटना में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी और उसपर हमला करने वाले दो लोगों की मौत होने के एक दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की सभी जिला अदालतों में वकीलों ने काम नहीं किया।

सभी जिला अदालत बार एसोसिएशन की संयोजक समिति के प्रवक्ता संजीव नासियर ने कहा कि जमानत और हिरासत की अवधि बढ़ाने जैसे अहम मामलों को छोड़कर किसी भी जिला अदालत में काम नहीं हुआ क्योंकि वकील न्यायाधीशों के सामने उपस्थित नहीं हुए।

यहां सभी सात अदालत परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करने की मांग को लेकर समिति द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया था। नासियार ने कहा कि उन अदालतों ने आदेश और फैसले सुनाए, जो शनिवार को सुनाए जाने थे।

रोहिणी जिला अदालत बार एसोसिएशन के सचिव मंजीत माथुर ने कहा कि हड़ताल शांतिपूर्ण रही और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। अधिवक्ता दिलीप कुमार ने कहा कि वकील अपने कार्यालयों में गए लेकिन न्यायाधीशों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyers did not work after firing in Rohini court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे