नोएडा में वकील की गोली मार कर हत्या, मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम

By भाषा | Updated: October 27, 2021 01:13 IST2021-10-27T01:13:37+5:302021-10-27T01:13:37+5:30

Lawyer shot dead in Noida, 25 thousand rupees reward on main accused | नोएडा में वकील की गोली मार कर हत्या, मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम

नोएडा में वकील की गोली मार कर हत्या, मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम

नोएडा, 26 अक्टूबर नोएडा के इलाबास गांव में एक वकील की गोली मारकर हत्या किए जाने के सिलसिले में पुलिस ने उसके चचेरे भाई और मुख्य आरोपी संदीप की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने मंगलवार को बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाबास गांव में रहने वाले वकील निशांत पिलवान (28) को सोमवार की रात उनके घर पर गोली मार दी गई। गंभीर हालत में निशांत को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन प्रेम सिंह ने अज्ञात लोगों को नामित करते हुए थाना फेस-2 में मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निशांत का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक के चचेरे भाई संदीप ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

वहीं, वकील की हत्या पर जनपद गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अदालत परिसर में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित की तथा काम का बहिष्कार किया। अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर वकील इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyer shot dead in Noida, 25 thousand rupees reward on main accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे