लातूर डीसीसी बैंक चुनाव: भाजपा नेताओं ने उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने पर राज्यपाल से मुलाकात की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 12:42 IST2021-10-30T12:42:34+5:302021-10-30T12:42:34+5:30

Latur DCC Bank Elections: BJP leaders meet Governor over rejection of nominations of candidates | लातूर डीसीसी बैंक चुनाव: भाजपा नेताओं ने उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने पर राज्यपाल से मुलाकात की

लातूर डीसीसी बैंक चुनाव: भाजपा नेताओं ने उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने पर राज्यपाल से मुलाकात की

लातूर, 30 अक्टूबर महाराष्ट्र के लातूर जिले से भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और लातूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसी) के निदेशक मंडल के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए जाने के मुद्दे पर उनके साथ चर्चा की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री और विधायक संभाजीराव पाटिल निलंगेकर, भाजपा जिला अध्यक्ष और विधान पार्षद रमेश कराड, विधायक अभिमन्यु पवार और अन्य नेता शामिल थे। इन्होंने शुक्रवार को मुंबई में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा और बैंक की चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपे। ज्ञापन में भाजपा ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी और अन्य ने गलत तरीके से अपने अधिकार का दुरुपयोग किया और विपक्षी उम्मीदवारों को अयोग्य करार देने के लिए नकली दस्तावेज तैयार किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Latur DCC Bank Elections: BJP leaders meet Governor over rejection of nominations of candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे