केंद्र सरकार में कुछ खास स्तरों पर लेटरल एंट्री के दोहरे उद्देश्य हैं :केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:56 IST2021-12-06T20:56:18+5:302021-12-06T20:56:18+5:30

Lateral entry at certain levels in the central government has dual purposes: Union Minister | केंद्र सरकार में कुछ खास स्तरों पर लेटरल एंट्री के दोहरे उद्देश्य हैं :केंद्रीय मंत्री

केंद्र सरकार में कुछ खास स्तरों पर लेटरल एंट्री के दोहरे उद्देश्य हैं :केंद्रीय मंत्री

नयी दिल्ली, छह दिसंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि ‘लेटरल एंट्री’ का दोहरा उद्देश्य, केंद्र सरकार में खास स्तरों पर नयी प्रतिभा को लाना और मानव संसाधन बढ़ाना है।

लेटरल एंट्री के जरिए निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों को सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाता है।

सिंह ने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने 10 संयुक्त सचिव सहित 38 उम्मीदवारों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। संघ लोग सेवा आयोग ने उनकी नियुक्ति अनुबंध या प्रतिनियुक्ति आधार पर करने के लिए की थी।

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि लेटरल एंट्री प्रक्रिया के दोहरे उद्देश्य हैं, केंद्र सरकार में कुछ खास स्तर पर नयी प्रतिभा को लाना और मानव संसाधन बढ़ाना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lateral entry at certain levels in the central government has dual purposes: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे