बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: July 25, 2021 17:43 IST2021-07-25T17:43:45+5:302021-07-25T17:43:45+5:30

Last rites of jawan killed in landmine blast with state honors | बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

हमीरपुर, 25 जुलाई जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में बारूदी सुरंग विस्फोट में

मारे गए सिपाही कमल देव वैद्य का रविवार सुबह यहां उनके पैतृक गांव घूमरविनी के निकट पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

सैनिक के रिश्ते के भाई बॉबी वैद्य ने ‘शहीद कमल देव अमर रहे’ और ‘पाकिस्तान हो बर्बाद’ जैसे नारों के बीच चिता को मुखाग्नि दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही वैद्य (27) पहाड़ी गीत गाने के लिए उनके बीच और सेना की अपनी बटालियन में बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने बताया कि वैद्य के गाने यू-ट्यूब पर भी हैं और लोग उन्हें दिल से सुनते हैं।

सूत्रों ने बताया कि वैद्य का अक्टूबर के अंत में बिलासपुर के एक गांव में विवाह होना था। पांच साल पहले वह भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गांव लाया गया और उसे स्थानीय लोगों के दर्शन के लिए रखा गया। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही सिपाही वैद्य के माता-पिता और परिजन गमगीन हो गए तथा उन्होंने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया।

जिला उपायुक्त देवश्वेता बानिक और हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना भी दी और आश्वासन दिया कि उन्हें सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी और भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने भी सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Last rites of jawan killed in landmine blast with state honors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे