मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आखिरी तारीख पांच दिसंबर तक बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: December 2, 2021 15:55 IST2021-12-02T15:55:56+5:302021-12-02T15:55:56+5:30

Last date to register name in voter list extended till 5th December | मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आखिरी तारीख पांच दिसंबर तक बढ़ाई गई

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आखिरी तारीख पांच दिसंबर तक बढ़ाई गई

नोएडा (उप्र), दो दिसंबर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में सुधार की चल रही प्रक्रिया की अंतिम तिथि पांच दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।इससे पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रृटियों को ठीक करवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई थी।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एलवाई सुहास ने बृहस्पतिवार को बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे व आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अवधि में एक जनवरी 2022 तक 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले और जिले में रहने वाले वे युवा भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं जिनका अबतक नाम सूची में दर्ज नहीं है।

सुहास ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल मृत, स्थानांतरित तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने के साथ अन्य किसी विवरण में भी इस अवधि में सुधार कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मतदाता एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर अथवा अपने मोबाइल पर ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड’ कर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Last date to register name in voter list extended till 5th December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे