जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 9, 2021 20:07 IST2021-07-09T20:07:50+5:302021-07-09T20:07:50+5:30

Lashkar-e-Taiba terrorist arrested in Jammu and Kashmir's Bandipora | जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, नौ जुलाई जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाजिन शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष जानकारी मिलने पर हाजिन के गुंडजहांगीर इलाके में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बेहद संदिग्ध तरीके से व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘उसकी पहचान हाजिन के चंदरगीर निवासी मुजम्मिल शेख उर्फ अबू माविया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक चीनी पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति हाल ही में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और उसे हाजिन शहर और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lashkar-e-Taiba terrorist arrested in Jammu and Kashmir's Bandipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे