जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर ए तैयबा का मददगार पकड़ा गया
By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:03 IST2021-01-01T19:03:16+5:302021-01-01T19:03:16+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर ए तैयबा का मददगार पकड़ा गया
श्रीनगर, एक जनवरी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के एक मददगार को गिरफ्तार कर उसके पास से विस्फोटक सामग्री समेत अन्य चीजें बरामद की हैं । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है । उसकी पहचान अकीफ अहमद तेली के रूप में की गयी है। वह अवंतीपुरा के चेरसो का रहने वाला है ।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तेली आतंकवादियों को आश्रय, रसद एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था । इसके अलावा वह अवंतीपुरा एवं त्राल इलाकों में उनके लिये हथियारों का परिवहन करता था ।
प्रवक्ता ने बताया कि तेली स्थानीय युवकों की आतंकवादी के तौर पर भर्ती और उनके बीच आतंकी धन का वितरण भी करता था । प्रवक्ता ने बताया कि उसके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।