धूल नियंत्रण उपायों का उल्लंघन करने पर लार्सन एंड टुब्रो पर पांच लाख रुपये का जुर्माना: राय

By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:01 IST2021-10-07T18:01:15+5:302021-10-07T18:01:15+5:30

Larsen & Toubro fined Rs 5 lakh for violating dust control measures: Rai | धूल नियंत्रण उपायों का उल्लंघन करने पर लार्सन एंड टुब्रो पर पांच लाख रुपये का जुर्माना: राय

धूल नियंत्रण उपायों का उल्लंघन करने पर लार्सन एंड टुब्रो पर पांच लाख रुपये का जुर्माना: राय

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यहां प्रगति मैदान के पास एक अंडरपास के निर्माण के दौरान धूल नियंत्रण दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर लार्सन एंड टुब्रो कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

राय ने कहा, “निरीक्षण के दौरान, हमें स्थल पर बहुत सारी धूल मिली। धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया हरा जाल फटा हुआ था। एंटी स्मॉग गन की टंकी में पानी नहीं था।”

उन्होंने कहा, “लार्सन एंड टुब्रो पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।” मंत्री ने कहा कि निर्माण कंपनी को 14 सूत्री धूल नियंत्रण दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए एक नोटिस जारी किया गया है।

राय ने कहा कि अगर दो दिन में ऐसा नहीं किया गया तो उस पर प्रतिदिन पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को धूल रोधी अभियान शुरू किया। यह 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा। राय ने कहा कि निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने और स्थिति की निगरानी के लिए 31 टीमों का गठन किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Larsen & Toubro fined Rs 5 lakh for violating dust control measures: Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे