जमीन खरीद धन शोधन मामला: एकनाथ खड़से को शुक्रवार तक जमानत मिली

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:19 IST2021-10-25T19:19:05+5:302021-10-25T19:19:05+5:30

Land purchase money laundering case: Eknath Khadse got bail till Friday | जमीन खरीद धन शोधन मामला: एकनाथ खड़से को शुक्रवार तक जमानत मिली

जमीन खरीद धन शोधन मामला: एकनाथ खड़से को शुक्रवार तक जमानत मिली

मुंबई, 25 अक्टूबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से, 2016 में पुणे में हुई जमीन की खरीद और धन शोधन से जुड़े एक मामले के संबंध में सोमवार को यहां एक विशेष अदालत में पेश हुए और उन्हें 29 अक्टूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई।

मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद अदालत ने इस महीने खड़से को सम्मन भेजे थे, जिसके चलते आज वह पेश हुए। खड़से के वकीलों ने एक जमानत याचिका दायर की और उस पर सुनवाई होने तक अंतरिम जमानत का अनुरोध किया।

अदालत ने नेता को अंतरिम जमानत दे दी और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तारीख तय की। खड़से के अलावा उनकी पत्नी मन्दाकिनी और दामाद गिरीश चौधरी भी मामले में नामजद हैं। चौधरी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी का आरोप है कि चौधरी और खड़से ने पुणे के पास भोसारी में सरकारी जमीन 3.75 करोड़ रुपये में खरीदी थी जबकि उस भूखंड का वास्तविक मूल्य 31.01 करोड़ रुपये था।

अभियोजन पक्ष का कहना है कि खड़से ने जमीन की खरीद के समय राज्य के राजस्व मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया। यह विवाद सामने आने बाद खड़से ने राज्य मंत्रिमंडल से जून 2016 में इस्तीफा दे दिया था। वह पिछले साल अक्टूबर में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर राकांपा में शामिल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Land purchase money laundering case: Eknath Khadse got bail till Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे