लाइव न्यूज़ :

पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे लालू यादव के बेटे तेजप्रताप, 6 महीने भी नहीं हुए शादी को

By एस पी सिन्हा | Updated: November 2, 2018 20:24 IST

तेजप्रताप यादव शादी के पांच महीने के बाद ही अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या के साथ तलाक लेना चाहते हैं। बताया जाता है कि दोनों चार महीने से साथ नहीं रह रहे हैं। तलाक के लिए तेजप्रताप यादव ने पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है। 

Open in App

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार एकबार फिर से संकट के दौर से गुजरता दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होना चाहते हैं। तेजप्रताप ने इसके लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। बता दें कि दोनों की शादी सात महीने पहले हुई थी।

तेजप्रताप यादव शादी के पांच महीने के बाद ही अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या के साथ तलाक लेना चाहते हैं। बताया जाता है कि दोनों चार महीने से साथ नहीं रह रहे हैं। तलाक के लिए तेजप्रताप यादव ने पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है। उन्होंने उमाशंकर द्विवेदी की कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है।

इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होने वाली है। तेजप्रताप ने याचिका में कहा है कि वह ऐश्‍वर्या के साथ नहीं रहना नहीं चाहते हैं। तेजप्रताप के मुताबिक, ऐश्वर्या राय उन्हें प्रताड़ित करती है। हालांकि, लालू परिवार से जुड़े सूत्रों और तेजप्रताप ने इसका खंडन किया है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने तलाक की खबरों से इनकार किया है।

ऐश्वर्या राय पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। दोनों की शादी इस साल 12 मई को पटना में धूमधाम से हुई थी। दोनों की शादी में देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं। तेज प्रताप सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका में 13 (1) (1ए) हिंदु मैरेज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है।

जानकारों के अनुसार कि समान्‍यत: शादी के छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दाखिल नहीं की जा सकती। हालांकि, अति विशेष परिस्थितियों में छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दाखिल की जा सकती है। बता दें कि इसी वर्ष 12 मई 2018 को पटना के वेटनरी ग्राउंड में तेज प्रताप व ऐश्वर्या ने एक दूसरे के साथ सात जन्म निभाने की कसमें खाई थी।

लेकिन अभी सात महीने भी नहीं गुजरे जब लालू के कन्हैया ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। बता दें कि शादी के वक्त काफी खुश थे और पूरे लालू परिवार के लिए ये माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था।

इस शादी के अवसर पर जयमाला के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे। महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद पहली बार लालू और नीतीश एक साथ दिखे थे। इसके अलावा राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री के साथ मुस्कुराते नजर आए थे।

बता दें कि तेज प्रताप की बारात के लिए 25 बैंड आए थे। सभी पटना सिटी, आरा, लोहरदगा और मुजफ्फरपुर के थे। प्रत्येक बैंड में 50 कलाकार और डेढ सौ घोडों के साथ ही पांच हाथी और पांच ऊंट भी नजर आए थे। तेजप्रताप यादव ने पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर करने के बाद अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची के लिए रवाना हो गए। कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक, तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते हैं। वहीं, तलाक की अर्जी देने के बाद वह लालू यादव से मिलने के लिए आज ही रांची रवाना हो गए। तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी के लिए लालू यादव पांच दिन के लिए पैरोल पर बाहर आए थे।

लालू यादव तेजप्रताप की सगाई में शामिल नहीं हो पाये थे। वहीं, खबर प्रकाश में आने के बाद तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय अपनी समधीन राबडी देवी के आवास पर पहुंचें है। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही तो बीन बात किये आगे निकल गये। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी ऐश्‍वर्या राय भी साथ में थी।

बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्‍वर्या के बीच काफी अनबन चल रही थी। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी के साथ नहीं रहने का फैसला किया है और अपनी पत्नी ऐश्‍वर्या को तलाक देने का फैसला किया है।

हालंकि, पत्नी ऐश्‍वर्या के राजनीति में एंट्री होने की भी खबर आई थी। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व। दरोगा प्रसाद राय की पौत्री और परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक चंद्रिका राय की बडी बेटी हैं। ऐश्‍वर्या राय ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पटना से की है। और उच्च शिक्षा दिल्ली से पूरा किया है। 

टॅग्स :तेज प्रताप यादवलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवराबड़ी देवी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल