डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर लालू यादव ने उठाया सवाल, कहा- सभी चुप्पी साधे बैठे हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: October 20, 2022 18:11 IST2022-10-20T18:11:01+5:302022-10-20T18:11:09+5:30

लालू यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार। रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर मुंह नहीं खोल रहे हैं। 

Lalu Yadav raised the question about the falling rupee against the dollar | डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर लालू यादव ने उठाया सवाल, कहा- सभी चुप्पी साधे बैठे हैं

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर लालू यादव ने उठाया सवाल, कहा- सभी चुप्पी साधे बैठे हैं

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे हैं, लेकिन हिन्दुस्तान की राजनीति पर उनकी पैनी निगाह टिकी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे टूटने और 83.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने के बाद लालू यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

राजद प्रमुख ने ट्विटर के माध्यम से इशारे इशारे में देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के मामले पर केंद्र सरकार के उपर सवाल खड़ा किया है। लालू यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार। रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर मुंह नहीं खोल रहे हैं। 

गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर तो वो कभी बोलते ही नहीं। देश की कमजोर अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जब नोटबंदी की बात आती है तो ये लोग रातों रात कर देते हैं। लेकिन अब जब डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे टूट गया और 83.01 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया तो कोई मुंह नहीं खोल रहा है। बता दें कि लालू यादव सिंगापुर में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास रह कर अपनी किडनी का इलाज करा रहे हैं।

Web Title: Lalu Yadav raised the question about the falling rupee against the dollar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे