लाइव न्यूज़ :

AIIMS में होगा लालू यादव का इलाज, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए हुए रवाना

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 29, 2018 02:40 IST

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का अचानक शुगर लेवल बढ़ने और हृदय रोग की वजह से उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दी थी।

Open in App

रांची, 29 मार्चः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार शाम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। वह कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अब उनका उपचार राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में होगा। इससे पहले लालू रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती थे। उन्हें डायबिटीज, हाइपर टेंशन और हृदय संबंधित बीमारी है।

दरअसल, चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का अचानक शुगर लेवल बढ़ने और हृदय रोग की वजह से उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दी थी, जिसे लालू ने लेने से इनकार कर दिया था और इलाज के लिए खुद को एम्स भेजने की बात कही थी।

इसके बाद लालू प्रसाद के स्वास्थ्य जांच के लिए दो बार मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई, जिसमें उन्हें एम्स भेजे जाने पर सहमति जताई गई। इसके बाद बुधवार को उन्हें एम्स के लिए रवाना कर दिया गया।  

वहीं, लालू प्रसाद ने मंगलवार को अपने खर्च पर हवाई जहाज से दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए जाने की अनुमति मांगी थी। इसके लिए उन्होंने जेल अधीक्षक को पत्र लिखा था, लेकिन रांची स्थित होटवार जेल के अधीक्षक ने उनका यह अनुरोध नहीं माना। जेल अधीक्षक ने उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से जाने की अनुमति दी। वह सजा पाने के बाद से इन दिनों बिरसा मुंडा कारागार में कैद हैं।

गौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े चौथे मामले यानि दुमका कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट ने 24 मार्च को सजा सुनाई थी। लालू को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने दो अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई। इसमें से हर एक धारा के लिए अदालत ने 7-7 साल की सजा मुकर्रर करने के साथ ही 30-30 लाख रुपये जुर्माना लगाया।

इससे पहले लालू प्रसाद यादव अब तक चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में दोषी पाए गए थे। चाईबासा ट्रेजरी से जुड़े एक अन्य मामले में अदालत पहले ही लालू यादव को साल 2013 में पांच साल की सजा सुना चुकी है। चारा घोटाले से जुड़े देवघर ट्रेजरी मामले में दिसंबर 2017 में लालू यादव एवं अन्य दोषियों को साढ़े तीन साल कारावास की सजा हुई थी। लालू यादव चारा घोटाले से जुड़े पांच मामलों में अभियुक्त बनाए गये थे। चाईबासा मामले में उन्हें 5 साल, देवघर कोषागार मामले में 3.5 साल और अब चाईबासा के एक अन्य मामले में 5 साल की सजा हुई है।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत