लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 14:33 IST2021-07-06T14:33:31+5:302021-07-06T14:33:31+5:30

Lakshadweep administration rejected the application for permission to enter the MPs of the Left | लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया

लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया

कोच्चि, छह जुलाई लक्षद्वीप प्रशासन ने वामदल के आठ सांसदों के केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश की इजाजत के आवेदन को अस्वीकार कर दिया और कहा कि इससे तटीय राज्य का शांतिपूर्ण माहौल ‘‘निश्चित ही बिगड़ेगा।’’

प्रवेश की इजाजत मांगने के लिए आवेदन देने वालों में हैं राज्यसभा सदस्य एलामाराम करीम, वी शिवदासन, बिनॉस विस्वाम, एम वी श्रेयाम्स कुमार, के सोमप्रसाद, जॉन ब्रिटास और लोकसभा सांसद थॉमस छझीकदन तथा ए एम आरिफ।

दो दिन पहले प्रशासन ने यही कारण बताते हुए कांग्रेस सांसद हिबी ऐडन और टी एन प्रतापन के केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश संबंधी आवेदन अस्वीकार कर दिए थे।

सोमवार को जारी आदेश में लक्षद्वीप के जिलाधिकारी अस्कर अली ने कहा कि ‘‘तटीय राज्य में राजनीतिक गतिविधियों के लिए सांसदों के दौरे से यहां का शांतिपूर्ण माहौल निश्चित ही खराब होगा और यह आम जनता के हितों, सार्वजनिक व्यवस्था और केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के खिलाफ होगा।’’

उल्लेखनीय है कि प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के लक्षद्वीप में सुधार के कदमों के क्रियान्वयन के फैसले के खिलाफ बीते कुछ हफ्तों से यहां के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों की संस्था ‘सेव लक्षद्वीप फोरम’ ने आरोप लगाया कि इन कदमों को लागू करने से पहले यहां के लोगों को भरोसे में नहीं लिया गया। संस्था ने इन्हें ‘जन विरोधी कदम’ बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakshadweep administration rejected the application for permission to enter the MPs of the Left

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे