ठळक मुद्देघायल लोगों को पटना रेफर किया गया है।घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बिहार के लखीसराय जिले में भीषण दुर्घटना में आठ लोगों की जान चली गई है। बुधवार रात तेज रफ्तार से आ रही है बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया। सड़क किनारे ही शादी का पंडाल बना हुआ था। इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को पटना रेफर किया गया है।
घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। देर रात हुई ये घटना हलसी थाना क्षेत्र के हलसी बाजार में हुई।