लखीमपुर हिंसा: एसकेएम ने 11 अक्टूबर तक अजय मिश्रा को नहीं हटाने पर प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: October 10, 2021 22:18 IST2021-10-10T22:18:23+5:302021-10-10T22:18:23+5:30

Lakhimpur violence: SKM warns to start protest if Ajay Mishra is not removed by October 11 | लखीमपुर हिंसा: एसकेएम ने 11 अक्टूबर तक अजय मिश्रा को नहीं हटाने पर प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी

लखीमपुर हिंसा: एसकेएम ने 11 अक्टूबर तक अजय मिश्रा को नहीं हटाने पर प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि लखीमपुर हिंसा के मामले में 11 अक्टूबर तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से नहीं हटाया गया और गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह चरणबद्ध प्रदर्शन शुरू करेगा।

इससे पहले एसकेएम ने कहा था कि सरकार के पास मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 11 अक्टूबर तक का समय है और ऐसा नहीं हुआ तो मोर्चा लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ चरणबद्ध प्रदर्शन शुरू करेगा।

केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों के संघ एसकेएम ने कहा, ‘‘अजय मिश्रा केंद्र सरकार के मंत्री पद पर हैं, इसलिए स्पष्ट रूप से न्याय के साथ समझौता हो रहा है।’’

उसने कहा, ‘‘एसकेएम भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देता है कि उसके द्वारा दी गयी 11 अक्टूबर की समयसीमा समाप्त होने वाली है। लखीमपुर कांड में सभी दोषियों की गिरफ्तारी के साथ अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी का इंतजार है।’’

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया और लखीमपुर खीरी की जिला जेल की पृथकवास बैरक में रखा गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur violence: SKM warns to start protest if Ajay Mishra is not removed by October 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे