लखीमपुर हिंसा : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने मौन व्रत रखा, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की

By भाषा | Updated: October 11, 2021 17:39 IST2021-10-11T17:39:25+5:302021-10-11T17:39:25+5:30

Lakhimpur Violence: Haryana Congress leaders observe silence, demand Ajay Mishra's resignation | लखीमपुर हिंसा : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने मौन व्रत रखा, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की

लखीमपुर हिंसा : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने मौन व्रत रखा, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पार्टी के अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सोमवार को सिरसा में मौन व्रत रखा तथा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के सिलसिले में मंत्री के पुत्र आशीष को शनिवार को गिरफ्तार किया था। तीन अक्टूबर की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी। आशीष को शनिवार देर रात एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सिरसा में विरोध प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शैलजा ने कहा कि पार्टी गृह राज्य मंत्री को हटाए जाने की मांग कर रही है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि तीन अक्टूबर की हिंसा में निर्दोष लोगों की मौत हो गयी और घटना के करीब एक हफ्ते बाद मंत्री के पुत्र को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur Violence: Haryana Congress leaders observe silence, demand Ajay Mishra's resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे