Lakhimpur Kheri violence: प्रियंका गांधी वाड्रा अरेस्ट, पीएसी गेस्ट हाउस में नजरबंद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, देखें वीडियो
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 5, 2021 15:52 IST2021-10-05T15:49:41+5:302021-10-05T15:52:11+5:30
Lakhimpur Kheri violence: सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी है, जहां पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिया गया है।

प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप वत्स और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 10 नेताओं के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका को सोमवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी है, जहां पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है। योगी सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे हैं। धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए उस पर मामला दर्ज किया गया है।
प्रियंका ने लखीमपुर खीरी की घटना का एक वायरल वीडियो ट्वीट किया और पूछा कि चार किसानों की हत्या के पीछे के व्यक्ति को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, जबकि वह बिना प्राथमिकी के 28 घंटे से हिरासत में है। उनकी पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएसी गेस्ट हाउस में प्रियंका की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ड्रोन निगरानी का एक वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, "जिम्मेदारी कौन लेगा, यह किसका ड्रोन है और क्यों है।"
Congress supporters continue to protest outside PAC guest house in Sitapur where party leader Priyanka Gandhi Vadra is detained
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2021
She was detained yesterday while she was on her way to Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/7HuQq5w2ch
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप वत्स और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 10 नेताओं के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सीतापुर प्यारे लाल मौर्य ने मंगलवार को यहां बताया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत 10 नेताओं के खिलाफ चार अक्टूबर को सीआरपीसी की धारा 151 (कोई पुलिस अधिकारी जिसे किसी संज्ञेय अपराध की परिकल्पना का पता है ऐसी परिकल्पना करने वाले व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना और वारंट के बिना गिरफतार कर सकता हैं) , 107 और 116 (मजिस्ट्रेट को यह जानकारी प्राप्त होती है कि किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक शांत भंग होने की संभावना है) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
एसडीएम ने कहा, 'ये निवारक धाराएं हैं, एक बार हमें आश्वासन मिलता है कि उनके द्वारा शांति उल्लंघन नहीं होगा, उन्हें हटा दिया जाएगा। लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिलने जाते वक्त रास्ते में चार अक्टूबर सुबह पांच बजे सीतापुर में हिरासत में ली गई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अब भी पुलिस अभिरक्षा में हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिस को प्रियंका समेत पांच नेताओं को हिरासत में लिए काफी समय हो गया है ।
#WATCH Congress workers break barriers, raise slogans in Sitapur as party leader Priyanka Gandhi Vadra remains under detention at a city guest house. She was detained yesterday while she was on her way to Lakhimpur Kheri. pic.twitter.com/UlLQNL0R8W
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2021
इससे पहले मंगलवार की सुबह प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ट्वीट में कहा "मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी आदेश और मुकदमे के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।" प्रियंका ने ट्वीट के साथ एक लोमहर्षक वीडियो भी साझा किया है जिसमें एक लग्जरी गाड़ी किसानों को रौंदती हुई जा रही है। कांग्रेस महासचिव ने पूछा है "अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों?" लल्लू ने आरोप लगाया कि प्रियंका को अब तक अपने वकीलों से मिलने नहीं दिया गया।
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
किसी को 24 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस हिरासत में रखना ग़ैर क़ानूनी है। मगर प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लेने की कोई क़ानूनी वजह भी नहीं बतायी है। लल्लू के मुताबिक सीतापुर के पीएसी द्वितीय वाहिनी परिसर में हिरासत में रखी गयी प्रियंका ने साफ़ कहा है कि वह हिरासत से छूटते ही लखीमपुर खीरी जाकर दिवंगत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगी।
धारा 144 लखीमपुर में लगी है, फिर लखनऊ आने से क्यों रोका जा रहा है? pic.twitter.com/9q2TLEwTPE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 4, 2021
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रियंका अपने साथी नेताओं के साथ मृतक किसानों के परिजन से मुलाकात के लिए सोमवार तड़के लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुई थीं मगर रास्ते में सीतापुर में उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
(इनपुट एजेंसी)