लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जींद में किसानों ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: October 4, 2021 07:02 PM2021-10-04T19:02:12+5:302021-10-04T19:02:12+5:30

Lakhimpur Kheri violence: Farmers protest in Jind on the call of United Kisan Morcha | लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जींद में किसानों ने प्रदर्शन किया

लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जींद में किसानों ने प्रदर्शन किया

जींद (हरियाणा), चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसा की घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर सोमवार को यहां किसानों ने लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी किसानों ने इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें फांसी देने की मांग की।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को उप्र के लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

यहां प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की किसानों के खिलाफ एक कथित टिप्पणी की भी निंदा की। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खट्टर ने भाजपा समर्थकों को आंदोलनकारी किसानों पर कथित तौर पर लाठियों से हमला करने को कहा था।

पुलिस ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना से नाराज किसानों ने कुछ मार्गों को अवरूद्ध कर दिया। जींद-करनाल मार्ग आधा घंटा, जींद-बरवाला मार्ग पांच घंटा और जींद-हिसार मार्ग साढे़ पांच घंटे बाधित रहा।

इस बीच, सर्वजातीय कंडेला खाप ने एक बैठक कर लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना में चार किसानों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur Kheri violence: Farmers protest in Jind on the call of United Kisan Morcha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे