लखीमपुर खीरी हिंसा: बादल ने कहा कि शाह और आदित्यनाथ से मिलेगा शिअद प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:22 IST2021-10-06T20:22:29+5:302021-10-06T20:22:29+5:30

Lakhimpur Kheri violence: Badal says SAD delegation will meet Shah and Adityanath | लखीमपुर खीरी हिंसा: बादल ने कहा कि शाह और आदित्यनाथ से मिलेगा शिअद प्रतिनिधिमंडल

लखीमपुर खीरी हिंसा: बादल ने कहा कि शाह और आदित्यनाथ से मिलेगा शिअद प्रतिनिधिमंडल

अमृतसर, छह अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनसे लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध करेगा।

बादल ने कहा कि शिअद ने पहले ही शाह को पत्र लिखकर बैठक के लिए समय मांगा है और वह पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

शिअद अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि एक अलग पार्टी प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों पर ''भयानक'' हमले के अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई। मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे। भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने कथित तौर पर उन्हें कुचल दिया था। अन्य चार पीड़ितों में दो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीट कर मार डाला।

बादल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी मृतक किसानों के परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कार्रवाई करने की अपील करता हूं। यह विश्वसनीयता का मुद्दा है। लोगों का आरोप है कि अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लोग चाहते हैं कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए, चाहे वे कितनी भी ऊंची हैसियत वाले हों।''

उन्होंने कहा कि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा।

उन्होंने कहा, ''पहले भी एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश भेजा गया था, लेकिन उसे गाजियाबाद सीमा पर रोक दिया गया था।''

रविवार की हिंसा के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur Kheri violence: Badal says SAD delegation will meet Shah and Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे