लखीमपुर खीरी हिंसाः मोदी -योगी सरकार पर हल्ला बोल, कांग्रेस ने कहा-केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त क्यों नहीं किया, बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं?
By शीलेष शर्मा | Updated: October 5, 2021 20:08 IST2021-10-05T19:59:29+5:302021-10-05T20:08:19+5:30
Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले केंद्रीय मंत्री के पुत्र को हिरासत में नहीं लिए जाने का मतलब यह है कि देश का संविधान खतरे में है।

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बड़ा आंदोलन खड़ा करने में जुट गयी है।
नई दिल्लीः कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी की हिंसा और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की ओर से जिस जांच की घोषणा की गई वह एक महज ‘कागजी कार्रवाई’ भर है।
पार्टी ने यह भी सवाल भी किया कि अब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और उनके बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? लखीमपुर खीरी में किसानों की कथित हत्या को लेकर गरमाई राजनीति के बीच प्रियंका गांधी की गिरफ़्तारी से नाराज़ कांग्रेस ने मोदी -योगी सरकार के खिलाफ हर स्तर पर बड़ी जंग छेड़ने का फैसला किया है।
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को अधिवक्ता शिवकुमार त्रिपाठी और सी एस पांडा को पत्र लिख कर घटना की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने कराने के साथ साथ गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, केशव प्रसाद मौर्य और अजय मिश्रा के बेटे सहित सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराने की जो मांग की है उसको पीछे से कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस ने अपने सभी विधिवक्ताओं को इस मामले में पूरी मदद करने को भी कहा है।
प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2021
न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear#लखीमपुर_किसान_नरसंहार
दूसरी तरफ कांग्रेस उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बड़ा आंदोलन खड़ा करने में जुट गयी है। उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है ,पंजाब की जिम्मेदारी सिद्धू को, हरियाणा में सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा किसानों से चर्चा कर आंदोलन खड़ा करने में जुट गये हैं।
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtestpic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
मुख्यमंत्री का घेराव ,प्रदर्शन ,मौन जुलूस जैसे कार्यक्रम अगले दो -एक दिन में शुरू कर इसे गांव -कस्बों तक ले जाने की तैयारी है। पार्टी हर कीमत पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफ़ा चाहती है। इस पूरे मामले में अब राहुल ने भी तीखे तेवर अपना लिए हैं।
राहुल गांधी ने लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने से संबंधित एक कथित वीडियो को साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘एक मंत्री का बेटा अगर अपनी गाड़ी के नीचे सत्याग्रही किसानों को कुचल दे, तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर वीडियो के सामने आने के बाद भी उसे हिरासत में ना लिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर एक महिला नेता को 30 घंटे तक बिना प्राथमिकी के हिरासत में रखा जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है।’’ उन्होंने यह दावा किया, ‘‘अगर क़त्ल हुए पीड़ितों के परिवार से किसी को ना मिलने दिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर ये वीडियो किसी को दुखी नहीं करता तो मानवता भी ख़तरे में है।’’
जब नाश मनुज पर छाता है,
— Congress (@INCIndia) October 4, 2021
पहले विवेक मर जाता है।।
राज्यसभा सांसद @deependerSHooda के साथ ये बर्ताव भाजपाई की कायरता का प्रतीक है और @priyankagandhi जी का डटकर खड़े हो जाना साहस का।
विजय साहस की होगी।#PriyankaGandhiwithFarmers#लखीमपुर_किसान_नरसंहारpic.twitter.com/OXtpuu2JE1
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘मोदी जी, हत्यारे अभी तक गिरफ़्तार क्यों नहीं हुए? इनका संरक्षक केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री योगी अभी तक पदों पर कैसे बने हुए हैं? हत्यारों को गिरफ़्तार कीजिए व दोनों संरक्षकों को बर्खास्त कीजिए। वरना स्वीकार कीजिए कि आप ही इन सबके मुख्य संरक्षक हैं !’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने पीड़ित किसान परिवारों के लिए मुआवजे, जांच की घोषणा को लेकर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम समझते हैं कि यह सिर्फ कागजी कार्रवाई है ताकि लोगों के गुस्से को कम किया जा सके। लेकिन लोगों के आक्रोश को दबाया नहीं जा सकता, इतिहास इस बात का गवाह है।’’
Presently I am not going into the details of the completely illegal physical force used on my colleagues & me at the time of my arrest as this statement serves merely to clarify the continuing illegality of my confinement.: Smt. @priyankagandhipic.twitter.com/Hwyagg7Re7
— Congress (@INCIndia) October 5, 2021
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ में थे और उनसे उम्मीद थी कि वह पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को गैरकानूनी कदम करार देते हुए मंगलवार को कहा कि तथ्यों से साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपना कानून चल रहा है। पूर्व गृह मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने से जुड़े तथ्य और हालात यह साबित करते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है... उन्हें हिरासत में लिया जाना और उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह गैरकानूनी और सत्ता का दुरुपयोग है।’’