लखीमपुर खीरी हिंसाः राहुल और प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत, भारी दबाव के बाद झुकी योगी सरकार
By शीलेष शर्मा | Updated: October 6, 2021 14:00 IST2021-10-06T13:58:31+5:302021-10-06T14:00:34+5:30
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये जो यूपी में हो रहा है, किसानों को मारा जा रहा है, मगर इससे पहले हाथरस में भी हुआ था।

भाजपा सरकार की मंशा हत्यारों को खुली छूट और निर्दोषों को जेल के अंदर करने की साफ़ हो चुकी है।
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की बुधवार को इजाजत दे दी।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी गई है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले राहुल की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी थी।
तीखे हमलों के बाद आखिर कार मोदी सरकार को झुकने पर मज़बूर होना पड़ा। नतीजा राहुल और प्रियंका को राज्य सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की इज़ाज़त दे दी। प्रियंका को जेल में रखने और उनके साथ की ज्यादितियों पर बोलते हुए राहुल ने दो टूक कहा हम डरने वाले नहीं है। हमने इनसे संघर्ष करना अपने परिवार से सीखा है, हम डरने वाले नहीं।
State government has given permission to Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi and three other people to visit Lakhimpur Kheri: Home Department, UP Government pic.twitter.com/sXOquXOkvJ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
लखनऊ जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल साफ कर दिया कि उनकी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष के लिये तैयार है और न्याय के लिये मोदी -योगी सरकार पर दबाव बनायेंगे। राहुल के अलावा सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, अरविन्द केजरीवाल सहित समूचा विपक्ष गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर अड़ गया है।
सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने के लिए लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया जाएगा। गांधी को लखीमपुर खीरी में गत रविवार को हुई हिंसा के बाद वहां जाते वक्त रास्ते में सोमवार को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था।
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुये सीधा आरोप लगाया कि मोदी सरकार सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आक्रमण कर उनकी आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। उनका कहना था कि भाजपा सरकार की मंशा हत्यारों को खुली छूट और निर्दोषों को जेल के अंदर करने की साफ़ हो चुकी है।
Hapur | Congress leader Sachin Pilot is on his way to Sitapur
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
"The illegal detention of Priyanka Gandhi (in Sitapur) is wrong. We've been stopped here at the national highway, we appeal to govt to let us visit Sitapur," he says. pic.twitter.com/Q9gVz5Ty8y
मोदी सरकार ने संस्थानों पर पूरी तरह नियंत्रण कर खुले तौर पर उनका दुरुपयोग कर रही है। राहुल का इशारा उत्तर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की ओर था, क्योंकि जिस विमान से राहुल को लखनऊ जाना था उनको उस विमान पर नहीं चढ़ने दिया।
उनके साथ जा रहे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और भूपेश बघेल के पीएनआर बिना बताये रद्द कर दिए गये। कांग्रेस पार्टी के अनुसार काफी हुज्जत के बाद राहुल को दूसरे विमान में यात्रा करने की इज़ाज़त दे दी गयी। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह सबकुछ उड्डयन मंत्रालय के इशारे पर किया गया है।
ये जो यूपी में हो रहा है; किसानों को मारा जा रहा है, मगर इससे पहले हाथरस में भी हुआ था; उत्तर प्रदेश में व्यवस्थित ढंग से ये एक नए तरीके की राजनीति हो रही है; अपराधी जो करना चाहें कर सकते हैं, फिर बलात्कार हो या किसानों की हत्या : श्री @RahulGandhi#IndiaDemandsJusticepic.twitter.com/Gk2dGVo60r
— Congress (@INCIndia) October 6, 2021
प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए राहुल ने हिन्दुस्थान की आवाज़ को कुचलने के लिए दोषी करार दिया ,उनका तर्क था कि यह सब इस लिए किया जा रहा है ताकि किसानों के हितों को छीनने में सरकार कामयाब हो सके।