डीडी कशीर पर प्रसारित लद्दाखी कार्यक्रमों की अवधि को बढ़ाकर प्रतिदिन एक घंटे किया गया
By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:49 IST2021-10-02T18:49:30+5:302021-10-02T18:49:30+5:30

डीडी कशीर पर प्रसारित लद्दाखी कार्यक्रमों की अवधि को बढ़ाकर प्रतिदिन एक घंटे किया गया
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर डीडी कशीर पर प्रसारित होने वाले लद्दाखी कार्यक्रमों की अवधि को एक अक्टूबर से प्रतिदिन 30 मिनट से बढ़ाकर एक घंटे कर दिया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया, ‘‘अतिरिक्त प्रसारण में लद्दाखी भाषा में समाचार बुलेटिन और कार्यक्रम शामिल है। यह कदम स्थानीय संस्कृति और विकास गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रम के लिए अधिक स्थान देने और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की खबरों को व्यापक तौर पर कवर करने के लिए उठाया गया है।’’
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल में लेह दौरे के दौरान घोषणा की थी कि लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीडी कशीर चैनल पर लद्दाखी समाचार और कार्यक्रम के लिए और समय आवंटित किया जाएगा।
बयान में कहा गया कि इससे पहले डीडी कशीर पर रोजाना शाम साढ़े छह बजे से सात बजे तक आधे घंटे का लद्दाखी भाषा में कार्यक्रम प्रसारित किया जाता था।
मंत्रालय ने कहा कि नए फैसले के तहत पूर्व में आंवटित समय के अतिरिक्त 30 मिनट का प्रसारण अपराह्न दो बजकर 30 मिनट से अपराह्र तीन बजे तक किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।