लद्दाख: एलएएचडीसी चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
By भाषा | Updated: October 25, 2020 21:51 IST2020-10-25T21:51:35+5:302020-10-25T21:51:35+5:30
नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने कहा, “मतगणना कल (सोमवार) सुबह नौ बजे शुरू होगी। इसके लिए मतगणना स्थल के पास तीन स्तरीय सुरक्षा समेत अभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।”

लद्दाख: एलएएचडीसी चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लेह: लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के यहां हुए मतदान की सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को हुए मतदान में प्रयोग हुई इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और मत पेटियों को राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
कुल 89,776 पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने 26 चुनाव क्षेत्रों में 294 मतदान केंद्रों पर बृहस्पतिवार को मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 94 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं जिसमें से भाजपा और कांग्रेस के 26-26 उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार इस चुनाव में अपने 19 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने कहा, “मतगणना कल (सोमवार) सुबह नौ बजे शुरू होगी। इसके लिए मतगणना स्थल के पास तीन स्तरीय सुरक्षा समेत अभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।” उन्होंने कहा कि मतगणना हाल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्ट्रांग रूम, चौबीस घंटे सीआरपीएफ की निगरानी में है।